PATNA: पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन हैं. इसको लेकर बीजेपी ने भोजपुरी के कई स्टारों को आज आखिरी दिन चुनावी मैदान में उतार दिया हैं. आज भोजपुरी एक्टर निरहुआ, रविकिशन और मनोज तिवारी चुनावी सभा को संबोधत करने वाले हैं.
निरहुआ का चुनावी सभा
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पिछले साल ही बीजेपी में शामिल हुए थे. लोकसभा का चुनाव में वह आजमगढ़ से खड़े हुए थे, लेकिन वह अखिलेश यादव से बुरी तरह से हार गए. आज वह चुनावी सभा को रोहतास के नवहट्टा, बांका के बेलहर, भागलपुर के बाखरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
रवि किशन की चुनावी सभा
भोजपुरी फिल्म एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन भी आज चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. वह नवादा के अमावा, औरंगाबाद. रोहतास के दिनारा, बक्सर के सिमरी और बक्सर किला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मनोज तिवारी की चुनावी सभा
बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी तो बिहार में पहले से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लेकिन आज आखिरी दिन रोहतास के दिनारा, कैमूर, कैमूर के रामगढ़ और पटना के बिहटा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
पिछले दो चुनावो में इन प्रचारकों से नहीं मिला कोई लाभ
भले ही बीजेपी ने पहले चरण के आखिरी दिन चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी स्टारों को उतारा हैं. लेकिन उससे फायदा कितना बीजेपी को मिलेगा फिलहाल कहना जल्दबाजी होगा. क्योंकि विधानसभा चुनाव दिल्ली और झारखंड विधानसभा चुनाव में इन कलाकारों ने खूब चुनाव प्रचार किया था. लेकिन दिल्ली और झारखंड में बीजेपी की बुरी तरह से हार हुई थी. ये स्टार जिन जगहों पर गए थे वहां पर उम्मीदवार जीत नहीं पाए थे.