BEGUSARAI: बिहार के अलग-अलग जिलों से लगातार अगलगी की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां आग ने बड़ी तबाही मचाई है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा गोयला चौर की है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब करीब 40 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई और वे फसल बचाने के लिए खेतों की तरफ भागे।
जब तक लोग संसाधन जुटा पाते और आग पर काबू पाते तब तक देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया था और आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।
जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तब तक भारी नुकसान हो गया था। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। जिला प्रशासन की टीम क्षति का आकलन करने में जुटी है।