बिहार में 66 ADM/ SDM का तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया

1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Dec 2022 06:52:38 AM IST

बिहार में 66 ADM/ SDM का तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में 66 ADM/ SDM रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को तबादले की लिस्ट जारी कर दी।



जिन अफसरों का ट्रांसफर किया गया है उनमें वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं। अनिल कुमार, अमन प्रीत सिंह, अनिषा भारती, निशिकांत, डॉ. अनुपमा कुमारी और अभिलाषा सिन्हा का पटना जिले वरीय उप समहार्ता के पद पर ट्रांसफर किया गया है। पटना में वरी उप समाहर्ता के पद पर तैनात कुमारी आरती को सहकारिता विभाग का ओएसडी बनाया गया है।



इसके अलावा रेणु कुमारी को ग्रामीण विकास विभाग में ओएसडी, नयना को सहायक निदेशक आईसीडीएस, मेनका सिंह को ओएसडी खान विभाग, शाहजहां को उप सचिव शिक्षा विभाग और अनिल कुमार ऊर्जा विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है।