SAPUAL : बिहार की पांच संसदीय सीटों झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। बूथ पर वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इन सीटों पर 54 प्रत्याशियों में से तीन महिला हैं। 19 प्रत्याशी निर्दलीय तथा 21 विभिन्न दलों से हैं। 14 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी सुपौल में वोट डाला है। जबकि जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने झंझारपुर में मतदान किया है।
वहीं, मधेपुरा में डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है। वोट देने के बाद उन्होंने फोटो भी खिंचवाई। इसके अलावा झंझारपुर बूथ संख्या 235 मध्य विद्यालय कैथिनियां पर 7.23 बजे तक एक भी मतदान नहीं हो सका था। यहां वीवी पैट में खराबी बताई गई है। पीठासीन पदाधिकारी अम्बुज कुमार ने फोन पर स्वीकारा किया कि इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।
मालूम हो कि, झंझारपुर में महागठबंधन की तरफ से वीआईपी उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ तो जेडीयू से रामप्रीत मंडल मैदान में हैं। वहीं, खगड़िया से लोजपा (रामविलास) के राजेश वर्मा तो सीपीआई (एम) के संजय कुमार कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं। जबकि सुपौल में एनडीए गठबंधन की ओर से जदयू के दिलेश्वर कामत और आईएनडीआईए की ओर से राजद के चंद्रहास चौपाल आमने-सामने होंगे। मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव और राजद से कुमार चंद्रदीप मैदान में हैं। इसके अलावा अररिया में राजद ने शाहनवाज आलम को टिकट दिया है। वहीं, अररिया में भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद प्रदीप सिंह पर अपना भरोसा जताया है।