बिहार के लिए राहत वाली खबर, 24 घंटे में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज

बिहार के लिए राहत वाली खबर, 24 घंटे में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज

PATNA: कोरोना कई राज्यों में कहर बरपा रहा है, लेकिन बिहार के लिए राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे के अंदर अबतक एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. यह बिहार के लोगों के लिए राहत वाली खबर है. 

बिहार में कोरोना के 32 मरीज

बिहार में अब तक 32 मरीज है. जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना के चार मरीज ठीक हो गए है. जिसने हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. अब तक एक की कोरोना के कारण मौत हुई है. 


706 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी

पटना में 236 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें किसी भी सैंपल में पॉजिटिव केस नहीं मिला है. लेकिन तीन जांच केंद्रों को मिलाकर अब भी 706 सैंपलों की जांच लंबित है. पीएमसीएच से कोरोना जांच के लिए कुछ छह सैंपल आरएमआरआइ भेजे गये हैं. जिनकी रिपोर्ट आज आयेगी. बता दें कि बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों से आए लोगों की एक बार फिर स्क्रीनिंग करा रही है. यह काम शनिवार से शुरू हुआ है. पहले दिन मुंबई से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की गई.