बिहार में 24 घंटे में मिले 497 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 2500 के पार

बिहार में 24 घंटे में मिले 497 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 2500 के पार

DESK : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली कमी दर्ज की गई है. राज्य में बुधवार को 565 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार को इसमें मामूली कमी आई है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 497 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक राजधानी पटना में 178 नए संक्रमित मिले हैं. नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2596 हो गया है.


बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 1 लाख 20 हजार 170 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें 497 पॉज़िटिव मामले दर्ज किये गये. वहीं, इस दौरान 409 मरीज स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के नए मामलों में पटना में 178, मुजफ्फरपुर में 50, खगडिय़ा में 28, भागलपुर में गुरुवार को 25 और बेगूसराय में 24 नए संक्रमित मिले। सहरसा में 23, गया में 18, अररिया, अरवल व सारण में 11-11, जहानाबाद में 13, सुपौल में 10, समस्तीपुर में 9, भोजपुर में 8 नए संक्रमित मिले हैं.


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला है. पटना में 178 नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत हो गई है. पटना में सक्रिय मामले 1352 हो गए हैं. संक्रमण के नए मामलों में पटना के बाद मुजफ्फरपुर, खगडिय़ा, भागलपुर और बेगूसराय का नंबर है.