PATNA : बिहार में 24 घंटों के दौरान 321 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा 122 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, 250 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस दौरान 1,19,735 सैम्पलों की जांच हुई. नए मामले के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल 2322 एक्टिव मरीज हो गये हैं, जिनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 1160 सक्रिय मामले हैं.
नये संक्रमितों में भागलपुर जिले में 30, सुपौल जिले में 24, अररिया में 22, मुजफ्फरपुर में 18, नालंदा में 16, मुंगेर में 11, पूर्णिया व किशनगंज में 10-10, रोहतास व सहरसा में सात-सात, वैशाली में छह, जहानाबाद व सारण में पांच-पांच, दरभंगा, खगड़िया व सीतामढ़ी में चार-चार, समस्तीपुर व सीवान में तीन-तीन और पश्चिम चंपारण, कटिहार, जमुई, औरंगाबाद, बांका व बेगूसराय में एक-एक मरीज पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक मई से बिहार में हर रोज औसतन 124 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, हर चौथे दिन एक संक्रमित की मौत हो रही है. एक मई से 22 जुलाई के बीच 83 दिनों में 10,310 कोरोना संक्रमित की पहचान की गयी है. इस दौरान राज्य में 8,076 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 21 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. एक मई को राज्य में 40 सक्रिय मरीज इलाजरत थे, जो 22 जुलाई को बढ़कर 2213 हो गए. एक मई से 22 जुलाई के बीच 8372673 सैंपल की कोरोना जांच की गई.