PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने आज अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश की. इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि बिहार में पीएम मोदी की 12 रैली होगी. इसकी अनुमति मिल गई है.
सासाराम में पहली रैली
देवेंद्र ने कहा कि सबसे पहले 23 अक्टूबर को सासाराम में पहली रैली होगी. उसके बाद गया और भागलपुर में रैली करेंगे. 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में तीसरी रैली करेंगे. 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे. 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में होगी. कुल मिलाकर 12 रैली होगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
देंवेंद्र ने कहा कि रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. कुर्सियां लगी रही है. जो प्रशासन का दिशा निर्देश रहेगा उसको पालन किया जाएगा. सभी को मास्क लगाना है. पार्टी हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करेगी. जब पीएम आते हैं तो उनकी सभा में आने की सभी की आने की इच्छा होती है.
खाली मैदान में लगेगा एलईडी स्क्रीन
जिस मैदान में सभा होगी. उस विधानसभा के 20 मैदानों में एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा. उस पर रैली के माध्यम से लोग देख सकते हैं. हर विधानसभा में 5-5 मैदान में स्क्रीन पर लोग देख और सुन सकते हैं.