PATNA : बिहार में मानसून की बारिश देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में बीते रात मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला। बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। उमस भरी गर्मी से कुछ देर के लिए राहत तो मिली है लेकिन सुबह होते ही मौसम गर्म हो गया है। अहले सुबह से ही पटना में तेज धूप निकलने से तापमान फिर बढ़ गया है। गर्मी भी एक बार फिर बढ़ गई है। इसके बाद अब मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य में 1 अगस्त से 5 अगस्त 2023 तक भारी बारिश एवं वज्रपात होगी।
उतर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव (Depression) आज उतर उतर-पूर्व की ओर बढ़ कर गहरे अवदाब (Deep Depression) में परिवर्तित हो गया है, इसे उतर पश्चिम की ओर आगे बढ़ कर आज शाम बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है ।
अगले 24 घंटो के दौरान इसे पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है। साथ ही मॉनसून द्रोणी रेखा का पश्चिम भाग गोरखपुर पटना, श्रीनिकेतन से गुजर रही है। इन सभी के संयुक्त प्रभाव से राज्य में 1 अगस्त से 5 अगस्त 2023 के दौरान वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। साथ ही साथ इस दौरान अधिकांश जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी सम्भावना है तथा तेज सतही हवा भी चलने का पूर्वानुमान है।
1 अगस्त से 3 अगस्त 2023 के दौरान दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, जमुई, बांका और भागलपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना राज्य के अधिकांश हिस्सों में सतही हवा की गति 30 से 40 कि.मी. प्रती घंटा तथा झोंके के साथ 50 कि.मी. प्रती घंटा रहने का पूर्वानुमान है।
राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी सम्भावना है। मौसम को देखते हुए आमजनों को उचित सावधानी बरतने कि सलाह दी गई है। इस मौसम के संभावित प्रभाव पड़ सकते हैं। जैसे नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में प्रभावी कमी, वज्रपात से जान माल एवं पशु की हानि की संभावना,शहरों के निचले स्थानों में जलजमाव आंधी / वज्रपात / ओलावृष्टि से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है। झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है।