PATNA: बिहार में पहले चरण की शिक्षक बहाली के बाद अब दूसरे चरण की परीक्षा बीपीएससी आयोजित करने जा रही है। दूसरे चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान बिहार लोक सेवा आयोग ने किया है। दूसरे चरण में एक लाख 10 हजार शिक्षकों की बिहार में बहाली होने जा रही है।
इसे लेकर 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बीपीएससी की परीक्षा होगी। 7 दिसंबर को संगीत और कला विषयों की परीक्षा होगी। 8 दिसंबर को अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली जाएगी। बीपीएससी ने ओएमआर शीट भी जारी कर दी है। आयोग के बेवसाइट पर ओएमआर शीट उपलब्ध है। इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।