बिहार: मांझी ने की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, स्कीम को बताया खतरनाक कदम

बिहार: मांझी ने की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, स्कीम को बताया खतरनाक कदम

PATNA: सेना भर्ती के केंद सरकार की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ बिहार समेत सभी राज्यों में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। हर तरफ से केंद्र सरकार के इस फैसले को वापस लेने की मांग उठ रही है। बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बाद अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है। HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने इसे खतरनाक कदम बताते हुए अविलंब वापस लेने की मांग की है। 


हम सुप्रामो जीतनराम मांझी ने कहा है कि अग्निपथ स्कीम देश और देश के युवाओं के लिए खतरनाक कदम है। मांझी ने केंद्र सरकार से इसे अविलंब वापस लेने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी योजना के तरह ही सेना में भर्ती शुरू करने की शुरुआत की जाए।


जीतनराम मांझी लिखते हैं कि, ‘ अग्निपथ स्कीम राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है जिसे अविलंब वापस लेना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि अविलंब अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा करें’।