SAMASTIPUR : आपने अक्सर कहीं न कहीं सुना या पढ़ा जरुर होगा नजर हटी दुर्घटना घटी. लेकिन इसका पालन कम ही लोग करते है. बात करे सड़क पार करने की या फिर ट्रेन में चढ़ने की, इसका खामियाजा कई बार मौत की कीमत देकर चुकानी पड़ती है. लेकिन कभी-कभी ईश्वर के कृपा से मौत के मुंह में जाने के बाद भी इनसान बच जाता है. और उसे बचाने वाला कोई न कोई फरिश्ता सामने आ ही जाता है. ऐसा ही एक वाक्या हुआ है बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर.
जहां एक महिला चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान ट्रेन की सीढ़ी से अचानक महिला का पांव फिसल जाता है और महिला उसमें फंसने लगती है. तभी पास में एक RPF कांस्टेबल फरिश्ता बनकर आता है और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिला को मौत के मुंह में जाने से रोक लेता है.
यह घटना पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के सगौली स्टेशन की है. जो विडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान अचानक गिर जाती है. लेकिन ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ के कर्मचारी की तत्परता से महिला की जान बचाई जाती है. वीडियो में देखा जा रहा है कि गाड़ी खुलने के बाद महिला ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ती है. वह एक डिब्बे की सीढ़ी पर पैर भी रखती है लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और गिरने लगती है. आरपीएफ का यह जवान तत्परता और बहादुरी स महिला को पकड़ता है और उसे ऊपर खींच लाता है. उनका यह कार्य सराहनीय है.