1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Dec 2021 11:34:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : झारखण्ड के रहने वाले एक युवक बिहार की महिला दरोगा के प्यार में इस तरह फंसा की पूरी तरह बर्बाद हो गया. कुछ साल पहले बोकारो के चास के रहने वाले रोशन सागर नाम के इस युवक ने बरौनी थाने में तैनात महिला दारोगा से शादी कर ली थी. लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच विवाद होने लगी.
वहीँ कई कोशिश के बाद भी बात नहीं बनी तो युवक ने सुसाइड कर लिया. महिला दरोगा की भी पिछले कुछ दिनों से कोई खबर नहीं थी. जानकारी के अनुसार महिला दारोगा थाने में भी नहीं पहुंच रही हैं. बता दें यह विवाहित जोड़ें पटना के राजीव नगर के एक अपार्टमेंट में रहा करते थे.
बताया जा रहा है की परिजनों ने बुधवार की पुलिस को सूचना दी थी रौशन उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने अनहोनी की आशंका भी जताई. जिसके बाद राजीव नगर थाना पुलिस अमर अपार्टमेंट में पहुंची. जहां रौशन के फ्लैट का दरवाजा बंद है. दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई तो देखा कि युवक का शव पंखे से लटक रहा है. इस मामले में छानबीन में जुट गई. मामले में जल्द दरोगा से पुलिस पूछताछ भी करेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रीति बिना सूचना के कुछ दिनों से बरौनी थाने में ड्यूटी पर नहीं जा रही हैं. इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. इसपर महिला दारोगा के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई हो सकती है.
रोशन रिलैक्स शू कंपनी के शोरूम में काम करते थे. और पटना में मौर्या पथ स्थित अमर अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-404 में अकेले रहते थे. जहां उनकी पत्नी बरौनी थाने में सब इंस्पेक्टर हैं. राजीव नगर निवासी युवक रोशन सागर द्वारा फांसी लगा जान देने के मामले में स्वजनों ने शुक्रवार को उसकी सब इंस्पेक्टर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. उन्होंने महिला एसआइ प्रीति शर्मा पर रोशन को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में जल्द एसआइ से पुलिस पूछताछ भी करेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रीति बिना सूचना के कुछ दिनों से बरौनी थाने में ड्यूटी पर नहीं जा रही हैं. इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. इसपर महिला दारोगा के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई हो सकती है.