बिहार : महायज्ञ में ट्वाय ट्रेन रनिंग ट्रैक से गिरी, झूले की बोगी टूटने से एक युवती की मौत

बिहार : महायज्ञ में ट्वाय ट्रेन रनिंग ट्रैक से गिरी, झूले की बोगी टूटने से एक युवती की मौत

PATNA : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां खटोलवा गांव में हो रहे महायज्ञ में लगे मेले में घटना घटी है। मेले में ट्वाय ट्रेन झूला का बॉगी टूट कर पलट गया। इस घटना में एक युवती की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल हैं। यह घटना की सूचना मिलने पर चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं एक जख्मी युवती का इलाज चल रहा है, जबकि दो अन्य घायलों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर के खटोलवा गांव में महायज्ञ हो रहा है। इसी महायज्ञ में मेला लगा हुआ है। इसी मिले में महायज्ञ के मेले में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांव के लोग अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। जहां लोगों की काफी भीड़ थी। इस मेले में झूले का सभी लोग आनंद ले रहे थे, तभी तेज गति में चल रही एक ट्वाय ट्रेन का बॉगी रनिंग ट्रैक से छटक कर नीचे गिर गया। 


वहीं ,जिसमें सवार एक युवती की मौत हो गई। मृतक की पहचान गवन्द्री गांव के रहने वाले अजय सिंह की 19 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। वहीं तीन युवतियां जख्मी हो गई।  जख्मी रुबी कुमारी का इलाज चल रहा है। वहीं दो अन्य घायलों के सत्यापन में पुलिस जुटी हुई है। इसके साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी समेत स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।  मौके पर पहुंचे चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल्याणपुर के खटोलवा टोला में महायज्ञ में ट्वाय ट्रेन पलट गई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां जख्मी हैं।