मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस भी बरामद

मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार और कारतूस भी बरामद

NALANDA: मछली मारने के विवाद को लेकर हुई फायरिंग और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। गिरधर चक गांव से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वही दो बंन्दूक और कारतूस भी जब्त किए गये। 


दरअसल रविवार को मछली मारने के विवाद में दो लोगों ने एक शख्स की पिटाई कर दी थी इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो की जानकारी के बाद नालंदा एसपी ने सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। बिहार, गिरियक और वेना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। राजकुमार चौहान, धर्मवीर चौहान और रविंद्र चौहान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए।