बिहार : मानसून की बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार! जानें क्या कहता है मौसम विभाग

बिहार : मानसून की बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार! जानें क्या कहता है मौसम विभाग

PATNA : बिहार में आज कई जिलों के तापमान में तेजी से बदलाव दर्ज किए गए है। राज्य के अधिकतर इलाकों का तापमान एक बार फिर से 30 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।  ऐसे में इस बारिश के मौसम में भी लोगों को गर्मी का सितम उठाना पड़ रहा है। मौसम विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल राज्य्वासियों को बारिश के दो दिन से अधिक का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, सुपौल के कुछ इलाकों में बारिश के अनुमान जताए गए हैं। 

दरअसल, मॉनसून की उत्तरी रेखा  रत्नागिरी से लेकर पटना जिले के पूर्वी हिस्से से गुजरते हुए सुपौल तक पहुंच गयी है। इसके प्रभाव से सुपौल में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है।  आइएमडी, पटना के मुताबिक मॉनसून की वापसी दो-तीन बाद पूरे बिहार में हो सकती है।  =हालांकि, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अब राज्य के लोगों को मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए  इंतजार करना पड़ सकता है।


वहीं,  मंगलवार को पटना, औरंगाबाद और भोजपुर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। खास बात यह है कि सोमवारकी शाम को पटना शहर में मॉनसून की हल्की बारिश हुई थी, इसके बाद में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम विज्ञानी र ने बताया कि अच्छी बारिश के लिए अभी कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। फिलहाल  पुरवैया के जरिये इसी तरह मॉनसून सीजन की बारिश होती रहेगी।