बिहार: कोईलवर पुल पर अवैध वसूली कर रहे थे चार पुलिसकर्मी, डीजीपी ने पकड़ लिया

बिहार: कोईलवर पुल पर अवैध वसूली कर रहे थे चार पुलिसकर्मी, डीजीपी ने पकड़ लिया

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पुलिस महकमे से आ रही है। डीजीपी एसके सिंघल ने अवैध वसूली करने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। चारों पुलिसकर्मी कोईवलर पुल पर अवैध वसूली कर रहे थे इसी दौरान डीजीपी के हत्थे चढ़ गए। देर रात डीजीपी को सामने देश पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।


रात के अंधेरे में आरोपी पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में कोईलवर पुल पर अवैध वसूली कर रहे थे, इसी दौरान डीजीपी ने चारों को दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक डीजीपी एसके सिंघल देर रात भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने कोईलवर पुल पर चार पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करते देखा।


जैसे ही डीजीपी पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे उनके होश उड़ गए। जिसके बाद डीजीपी ने चारों की जमकर क्लास लगाई और अवैध वसूली करने के आरोप में ASI मिथिलेश कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। डीजीपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।