बिहार को मिला MSME अवार्ड, मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले.. राज्य के लिए गौरव की बात

बिहार को मिला MSME अवार्ड, मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले.. राज्य के लिए गौरव की बात

PATNA : उद्योग के क्षेत्र में बिहार अब पहले से बेहतर काम करता नजर आ रहा है. बिहार के लिए आज एक बेहद उपलब्धि वाला दिन रहा. राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड में दूसरा पुरस्कार मिला है. बिहार सरकार की तरफ से उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पंडित ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों यह पुरस्कार लिया.


बिहार की इस उपलब्धि के बाद राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन खासे उत्साहित हैं और उन्होंने बिहार को मिली इस सफलता पर सब को बधाई दी है. एमएसएमई के क्षेत्र में बिहार ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार हासिल कर साबित किया है कि हाल के दिनों में छोटे उद्योगों की श्रेणी में बिहार ने बेहतर प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में लगातार सरकार की तरफ से उद्योग प्रोत्साहन के लिए नीति पर चलते हुए निवेशकों को सहूलियत एडी जा रहे हैं. निवेशकों ने बिहार का रूप भी किया है और आने वाले वक्त में बिहार बड़े उद्योगों की श्रेणी में भी बेहतर परिणाम देगा.


उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार को ये पुरुष्कार मिलने के बाद ख़ुशी का माहौल है। अब उन लोगों के मुंह पर बड़ा तमाचा लगा है, जो कहते है कि बिहार तरक्की नहीं कर सकता। बिहार अब नीचे से नही बल्कि ऊपर से गिना जाने लगा है।