बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में मास्क-सेनेटाइजर खत्म, कैसे होगी कोरोना से लड़ाई ?

बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में मास्क-सेनेटाइजर खत्म, कैसे होगी कोरोना से लड़ाई ?

PATNA :पूरे देश में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है इस बीच बिहार सरकार कोरोना से लड़ाई के बड़े- बड़े दावे कर रही है। लेकिन पटना और बिहार की मंडियों में हालात ये हो चुके हैं कोरोना से लड़ाई का पहला अस्त्र मास्क और सेनेटाइजर भी बाजार में खत्म हो चुका है। बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में मास्क और सेनेटाइजर के साथ-साथ मेडिकेटेड हैंडवॉश साफ हो चुका है।


फर्स्ट बिहार की टीम जब पटना स्थित बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में पहुंची तो वहां जो सूचना मिली वो शॉकिग थी। पता चला कि पूरे बिहार में जहां से दवा की सप्लाई की जाती है। उस मंडी में मास्क और सेनेटाइजर जैसी जरूरी समान भी खत्म हो चुका है। कोरोना की आपदा के बीच पूरे देश में लॉ़कडाउन है लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है। लेकिन जब जरूरत पड़ने पर निकले तो उन्हें मास्क और सेनेटाइजर यूज करने की सलाह दी जा रही है। लेकिन ये क्या पटना के बाजार में तो ये दोनों आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं।


फर्स्ट बिहार संवाददाता गणेश सम्राट और आर्यन आनंद ने दुकानदारों से पूछताछ की तो बमुश्किल एक दुकानदार कैमरे के सामने आए। उन्होनें जो बातें बतायी वे चौंकाने वाली हैं। बाजार में एक दो दिनों नहीं बल्कि 15 दिनों से इसकी किल्लत बनी हुई है। जैसे-तैसे पुराने स्टॉक से काम चलाया जा रहा था जो अब खत्म हो चुका है। ऐसे में आने वाले वक्त में अगर ये बिहार की दवा दुकानों में न मिले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। इसके अलावे बाजार में डेटॉल, सैवलॉन जैसे जरूरी समान भी अब खत्म हो रहे हैं।


सरकार लाख दावे करे कि कोरोना से लड़ाई की पुख्ता तैयारी है। लेकिन पोल खुलती दिख रही है। यहां तक कि अस्पतालों में जरूरी एन-95 मास्क भी डॉक्टरों को नहीं दिया गया है। भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक का लेटर वायरल हो रहा है जिसमें डॉक्टरों को बिना जरूरी मास्क और हैंडग्लब्स के ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उतार दिया गया है और तो और ड्यूटी पर नहीं आने पर  स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पास रिपोर्ट भेजने की धमकी दी जा रही है।