बिहार : पंचायत में दलित युवक को बेहोश होने तक पीटा, मोबाइल चोरी के आरोपी के साथ बर्बरता

बिहार : पंचायत में दलित युवक को बेहोश होने तक पीटा, मोबाइल चोरी के आरोपी के साथ बर्बरता

GOPALGANJ : बिहार में एक तरफ जहां अपराधियों का बोलबाला है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग लगातार कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है। यहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक दलित युवक के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया। युवक को भरी पंचायत में लाठी-डंडों से तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। हद तो तब हो गई जब इस मामले में आरोपी दबंगों के खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इस पूरे वाकए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


पूरा मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना इलाके के रामपुर माधव गांव का है यहां एक दलित युवक के ऊपर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था भरी पंचायत में उसे बुलाया गया युवक हाथ जोड़कर खुद को बेगुनाह बताता रहा लेकिन दबंगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी युवक की बार-बार गुहार के बावजूद किसी का दिल नहीं पसीजा और लाठी डंडे से दलित युवक की तब तक पिटाई की गई जब तक वह बेहोश नहीं हो गया


भरी पंचायत में दबंगों ने दलित युवक की पिटाई की उसका नाम दिलीप बताया जा रहा है। दिलीप कि जब पिटाई की जा रही थी तो उसके पिता को इसकी जानकारी मिली। पंचायत में दौड़े भागे पहुंचे पिता ने अपने बेटे को किसी तरह छुड़ाया, बाद में इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने दिलीप की हालत देखकर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर दिलीप के पिता रामचंद्र राम ने आरोप लगाया है कि पुलिस दिलीप की पिटाई करने वाले दबंगों पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के मुताबिक युवक की पिटाई की गई है और इस मामले में स्थानीय पुलिस को केस दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।