1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Apr 2022 08:25:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की नौ स्टेट हाइवे और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड पर अब गाड़िया फर्राटा भरेगी. बिहार सरकार ने इन सड़कों को चौड़ा करने और बेहतर बनाने के लिए एशियन डवलपमेंट बैंक यानि एडीबी से कर्ज मांगा था. एडीबी ने कर्ज देने पर सहमति जता दी है. 430 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण से एक दर्जन से ज्यादा जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा. सरकार ने अब डीपीआर बनाना शुरू कर दिया है.
दरअसल सरकार ने पिछले दिनों कई स्टेट हाइवे और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड का सर्वे कराया था. इसमें ऐसी सड़कों को चौड़ा करने के लिए चुना गया जिनके संकीर्ण या पतला होने के कारण जाम की समस्या रह रही है और लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. सरकार ने इन सड़कों को चौड़ा करने और दुरूस्त करने के लिए एडीबी से लोन मांगा था. एडीबी ने लोन देने पर सहमति जतायी है. इसके बाद सरकार डीपीआर तैयार कर रही है. पथ निर्माण विभाग के मुताबिक जरूरत पड़ी तो सड़कों का चौड़ीकरण के लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा.
इन सड़कों का होगा कायाकल्प