बिहार की बेटी मिसेज इंडिया लीगेसी के फिनाले में पहुंची, जाने कौन हैं श्रेयसी..

बिहार की बेटी मिसेज इंडिया लीगेसी के फिनाले में पहुंची, जाने कौन हैं श्रेयसी..

PATNA: बिहार की बेटी  मिसेज श्रेयसी चंद्रा मिसेज इंडिया लीगेसी के फिनाले में पहुँच चुकी है. 23 मई को गुड़गांव में होने वाले डायडेम मिसेज इंडिया लीगेसी का फिनाले होने वाला है जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है. 


बता दें राजधानी पटना में मिसेज श्रेयसी का जन्म हुआ. उनका पालन-पोषण राजधानी में एक प्रोफेसरों के प्रगतिशील और प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था. और श्रेयसी के उनके पिता डॉ रमेश चंद्र सिन्हा एक विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक पूर्व प्रोफेसर और पटना यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र विभाग के हेड हैं.


पटना के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल में श्रेयसी ने 10वीं तक पढ़ाई की है.  फिर उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए वो नई दिल्ली और पुणे जैसे शहरों में चली गई. उन्होंने अपनी मां को बहुत ही कम उम्र में ही खो दिया था. वही उनके पिता ने हमेशा उनको एक स्वतंत्र, आशावादी और आत्मनिर्भर महिला बनना सिखाया है. श्रेयसी ने बताया कि डायडेम मिसेज इंडिया लीगेसी की फाइनलिस्ट होने के बाद इसमें हिस्सा लेने के लिए मैं तैयारी हूं. 


साथ ही उन्होंने ने कहा कि मैं सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस अवसर का मौका दिया है. इस अवार्ड को जीतने के लिए और अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाने के लिए मुझे निश्चित रूप से ही सभी की शुभकामना और आशीर्वाद की जरूरत है.