PATNA: कोरोना संकट के बीच आर्थिक संकट की बदहाली को लेकर आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार को घेरा है. कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि भ्रष्टाचार की जगह रोजगार को तरजीह क्यों नहीं दी गई है.
कुशवाहा ने कहा कि ‘’कोरोना नहीं बल्कि रोजगार सृजन, कृषि विकास व उद्योग-धंधों की असफलता के अलावे भ्रष्टाचारयुक्त शासन-प्रशासन एवं बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के पोषक सीएम नीतीश कुमार खुद जिम्मेवार है. बिहार में वित्तीय संकट के.’’कुशवाहा ने फर्स्ट बिहार के खबर शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है.
रविवार को भी कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा था. कहा था कि बिहार को छोड़कर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल. पंजाब , हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों ने अपने अपने लोगों को वापस बुला लिया. लेकिन बिहार सरकार इनसे कुछ भी नहीं सीख रही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि आखिर नीतीश कुमार कब तक अपनी नाकामी कोर्ट के भरोसे छिपाते रहेंगे.