बिहार : खेत में काम कर रहा था बुजुर्ग किसान, जंगली भैंसों ने बोल दिया हमला, मौके पर हुई मौत

बिहार : खेत में काम कर रहा था बुजुर्ग किसान, जंगली भैंसों ने बोल दिया हमला, मौके पर हुई मौत

BAGAHA : खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से है, जहां जंगली भैंसों ने एक बुजुर्ग किसान की जान ले ली। घटना लौकरिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोन कैनाल नहर के 62 पुल के पास खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक जंगल से भटके दो भैंसों ने हमला बोल दिया। जंगली भैंसों के हमले में बुरी तरह से घायल हुए किसान की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही किसान के परिजन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक किसान की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किसान की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ छत्रौल पंचायत स्थित पुराना लौकरिया निवासी 75 वर्षीय खूबलाल महतो के रूप में की गई है।


घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। जंगली जानवरों के डर से लोग सहमे हुए हैं।


इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दोन कैनाल स्थित 62 पुल को घंटों जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार और हरनाटांड वन क्षेत्र अधिकारी रमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम को समाप्त कराया।