ब्रेकिंग न्यूज़

अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB Nepal Protest: बिहार बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, चेकपोस्ट पर आगजनी; अलर्ट पर पुलिस और SSB

बिहार: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के साथ की बदतमीजी, टेस्टिंग करने गई ANM को गाली देकर भगाया

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Fri, 21 May 2021 02:35:36 PM IST

 बिहार: कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के साथ की बदतमीजी, टेस्टिंग करने गई ANM को गाली देकर भगाया

- फ़ोटो

SUPAUL :  बिहार में कोरोना काल के बीच लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो काफी हैरान करने वाली हैं. ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले का है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने नर्स के साथ बदतमीजी की और टेस्टिंग के दौरान उसे गंदी-गंदी गालियां देकर भगा दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी ने मामले को शांत कराया.


घटना सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के वार्ड नंबर 2 की है, जहां हृदयनगर में बसंतपुर पीएचसी की मेडिकल टीम में शामिल एएनएम आरती कुमारी, अनुराधा कुमारी औऱ बबीता कुमारी के साथ एक मरीज द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मेडिकल टीम हृदयनगर में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की जांच करने पहुंची थी. इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा संक्रमित मरीज की पल्स ऑक्सीमिटर,थर्मलस्केनर से जाँच की गई लेकिन मरीज औऱ उनके परिजनों ने मास्क, सेनेटाइजर और दवाई की मांग करने लगे. मरीज ने कहा कि आपलोग सिर्फ़ जाँच के नाम पर खानापूर्ति करने आते हैं औऱ चले जाते हैं जबकि सरकार द्वारा एक संक्रमित मरीज के नाम पर डेढ़ लाख रुपये आता है, जो आपलोग सब मिलकर खा जाते हैं.


मरीज के परिजन बोलते बोलते इस दौरान अपनी आपा खो बैठे औऱ मौके पर मौजूद मेडिकल जिसमें एएनएम आरती कुमारी,अनुराधा कुमारी औऱ बबीता कुमारी शामिल के साथ गाली गलौज करने लगे. इस दौरान संक्रमित मरीज औऱ उनके परिजनों ने मेडिकल टीम की गाड़ी पर भी पत्थरबाजी करने की कोशिश की.


घटना को लेकर पीड़ित एएनएम आरती कुमारी, अनुराधा कुमारी औऱ बबीता कुमारी ने बताया कि किसी तरह इस घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बसंतपुर बीडीओ और इनके साथ पहुँची पुलिस टीम के वहाँ पहुँचने पर हमलोगों को वहाँ से बचाया गया. एएनएम ने कहा कि हमलोगों ने बसंतपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्जुन चौधरी औऱ बीडीओ देवानंद कुमार सिंह से सुरक्षा औऱ दोषियों पर कार्यवाई की मांग किए हैं.  जबतक हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक हमलोग अपने कार्यों का बहिष्कार करेंगे.


मामले को लेकर जब केरोना संक्रमित मरीज समोल गुप्ता और उसके भाई संतोष गुप्ता से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्हें बताया कि बारिश हो रही थी और वे लोग जांच करने के लिए सड़क पर बुला बुला रही थी. एएनएम की गाड़ी रोड पर थी. वे लोग गाड़ी से नहीं उतर रही थी जबकि मरीज को ही गाड़ी के पास बुला रही थी. नर्सों के पास सिर्फ एक थर्मल स्क्रीनिंग करने वाला यन्त्र और पाल्स मीटर था. मैं 12 तारीख से करोना से पीड़ित हूँ. ये लोग आकर खाली जांच कर चले जाते है न तो कोई दवा देते हैं और न ही मास्क या सेनिटाइजर देते हैं. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. मारपीट या गालीगलौज की बात बिलकुल झूठी है.


बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि विषम परिस्थितियों में हमारी मेडिकल टीम काम करती है. इस तरह की घटना से उनका मनोबल कमजोर होता हैं. बीडीओ बसंतपुर देवानन्द कुमार सिंह ने बताया कि हर कोरोना वॉरियर को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.घटना से सम्बंधित मामले की जांच की जा रही है. आवश्यकता होने पर दोषी के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज की जाएगी.