SIWAN : बिहार में कोरोना काल के बीच सरकार के व्यवस्था की पोल खुल रही है. ताजा मामला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सीवान का है, जहां एक मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने नीतीश सरकार के तमाम दावों का पोल खोलकर रख दिया है.
वायरल वीडियो सीवान जिले के मैरवा प्रखंड का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स खुद को मैरवा प्रखंड के सिसवा गांव का रहने वाला बता रहा है. उसका नाम रविंद्र पाल है. ठेले पर अपने बीमार पिता को लादकर अस्पताल ले जा रहे रविंद्र पाल बताते हैं कि उनके पिता की तबीयत ख़राब होने के बाद उन्होंने कई बार एम्बुलेंस वाले को फोन किया पर किसी ने उनकी मदद नहीं की.
अंतिम में थक-हारकर रविंद्र पाल ने ठेले पर लादकर अपने पिता को मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मरीज का इलाज नहीं किया, न ही दूसरी जगह ले कर जाने के लिए एम्बुलेंस मुहैया कराया. उन्होंने बताया कि वो पिता को किसी प्राइवेट अस्पताल में ही इलाज के लिए लेकर जाएंगे, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर इलाज नहीं करते.
स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से सामने आई इस तस्वीर ने सरकारी व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है. सदर अस्पताल के सीएमओ डॉ. एमआर रंजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा इस घटना की जानकारी मिली है. मैं खुद मैरवा जाकर इस घटना की जांच करूंगा, जो भी पदाधिकारी या कर्मचारी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.