SIWAN : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद भी कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं. ताजा मामला बिहार के सीवान जिले का है, एक शराबी पुलिसवाले ने दारु के नशे में रोड पर बाप-बेटे को थाने की गाड़ी से कुचल कर निकल गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घटना सीवान के माहपुर की है, जहां शराब का शौकीन थाने का ड्राइवर मुरारी पांडेय रोड पर बाप-बेटे को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में जीप चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने बाइक से कहीं जा रहे लड्डन मियां और उनके बेटे को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस जीप के चालक को घेर लिया तो पता चला कि वह जमकर शराब पिये हुए है. इसके बाद हंगामा शुरू हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया.
इस घटना में घायल लड्डन मिया के आवेदन पर लापरवाही बरतने के कारण ड्राइवर को नामजद आरोपी बनाया गया है. सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि ड्राइवर जीबी नगर थाना क्षेत्र के नरहट निवासी मुरारी पांडेय को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घायलों की इलाज चल रहा है.