SASARAM : बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामले कम नहीं हो रहे हैं. राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. कई दुकानों को शाम में 4 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इस नियम को सख्ती के साथ लागू करने का आदेश हिला प्रशासन की टीम को दिया गया है. इसी कड़ी में सासाराम में बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस की टीम ने सब्जी की दूकान को उठाकर फेंक दिया और मछलियों को रोड पर फेंक दिया.
घटना सासाराम के डेहरी की है, जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने और शाम 4 बजे तक अपनी दुकानें नहीं बंद करने पर अधिकारियों ने मछली मंडी के मछलियों को सड़क पर फेंक दिया. साथ ही चिकन के दुकान से चिकन का मांस भी सड़क पर फेंक दिया. इतना ही नहीं मुर्गियों को भी उड़ा दिया. इसके अलावा सब्जियों के दुकानें खुले देख अधिकारियों ने सड़क पर सब्जियां भी फेंक दी.
इस दौरा दुकानदारों पर दो-दो सौ रुपये जुर्माने भी लगाए गए. बता दें कि डिहरी अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार गाइडलाइन का पालन कराने जब निकले तो शाम 4 बजे के बाद भी कई दुकानें खुले देख कर भड़क गए. उन्होंने एक कपड़ा दुकान संतोष वस्त्रालय पर 5 हज़ार का जुर्माना लगाया. साथ ही बाबूगंज मोहल्ले में नूर चिकन शॉप पर भी जुर्माना लगाया गया है.