बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की जगह गार्ड करता है इलाज, मुजफ्फरपुर का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की जगह गार्ड करता है इलाज, मुजफ्फरपुर का वीडियो हुआ वायरल

MUZAFFARPUR: बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकार आए दिन करती है। लेकिन कभी मरीज का इलाज सफाई कर्मी करते नजर आते है तो कभी सुरक्षा कर्मी। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का जहां सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के रहते गार्ड मरीज की ट्रेसिंग करते नजर आए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


दरअसल पीएचसी का गार्ड सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता का इलाज करते नजर आ रहा है वही इस वीडियो के सामने आने की बाद एक बार फिर हाइटेक हेल्थ सिस्टम की पोल खुल गई है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सड़क दुर्घटना में घायल एक अधिवक्ता मुसहरी थाना क्षेत्र के विंदा निवासी सुशील कुमार अपना ईलाज कराने मुसहरी पीएचसी में पहुंचते है जहा पीएचसी के गार्ड द्वारा उनका इलाज़ किया जा रहा है। जिसका वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी पीएचसी का बताया जा रहा है। एक तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग को हाईटेक बनाने की बात करती है तो वही दूसरी तरफ हाईटेक स्वास्थ्य विभाग की जो तस्वीर सामने आई है। उसमें मरीज के इलाज के लिए यदि डॉक्टर नहीं है तो गार्ड भी इलाज कर सकता हैं। वायरल वीडियो 20 अक्टूबर की बताई जा रही है अब देखना होगा कि स्वास्थ्य महकमा में इस तरह का अजीबोगरीब कारनामा पर क्या कुछ बयान आता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब डॉक्टर और नर्स की जरूरत नहीं निजी सुरक्षा गार्ड के भरोसे ही सरकारी अस्पताल बिहार में चल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह का कमेंट्स कर रहे हैं।