SARAN : बिहार के सारण जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, बारात लेकर पहुंचे दूल्हे पर मोहल्ले के लोगों ने फूलों की जगह सड़े हुए अंडे फेंकने शुरू कर दिया. जिसके बाद हंसी-खुशी का माहौल युद्ध के मैदान में बादल गया. दोनों तरफ से मारपीट होनी शुरू हो गई. मारपीट में करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. कुछ लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ गया.
मामला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़हीतीर मोहल्ला का है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गड़हीतीर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रिजवान के बेटे राजा की बारात निकली थी. दुल्हन पक्ष वाले ब्रह्मपुर मोहल्ला के रहने वाले हैं. बारात भगवान बाजार थाना रोड स्थित सिलसिला विवाह भवन में लगनी थी. इस बीच गड़हीतीर मोहल्ला से राजा की बारात निकली.
बारात निकलने के क्रम में राजा गड़हीतीर मोहल्ला स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए गया. इसी बीच मोहल्ले वासियों ने उसपर सड़ा हुआ अंडा फेंक दिया, जिसके बाद बात बिगड़ गई.
मोहल्लेवासियों और बराती सराती के बीच मारपीट शुरू हो गई और तो और मोहल्ले वासियों ने दूल्हे तक को भी नहीं बख्शा. जबकि वह उसी मोहल्ले के निवासी हैं. इस दौरान देखते ही देखते लाठी- डंडे चलने लगे और दर्जन भर लोग चोटिल हो गए. जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बवाल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस के अनुसार, मामला पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.