SAMASTIPUR : जिले के रोसड़ा में प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की हत्या कर दी है. प्रेम प्रसंग को लेकर दो परिवारों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. आखिरकार लड़की के घरवालों ने बेरहमी से लड़के की जान ले ली. उन्होंने किसी धारदार हथियार से लड़के का गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां बालापुर गांव में प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रुदल दास का अपने पड़ोस की दूसरी जाति की एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी लड़की के परिवारवालों को मिलने पर कई बार गांव में पंचायत भी हुई और प्रेमी रुदल दास को लड़की से नही मिलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. लेकिन दोनों फिर भी छुपछुप कर मिलते रहे.
बुधवार की अहले सुबह रुदल दास घर के बाहर पेशाब के लिए निकला ही था कि पहले से घात लगाए लड़की के घरवाले उसे पकड़कर घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गए. रुदल के शोर मचाने पर उसकी माँ भी उसे बचाने के लिए दौड़ी लेकिन उसे धक्का देकर गिरा दिया गया और रुदल को तेज हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और चोर-चोर का हल्ला करते हुए पुलिस को भी फोन कर दिया.
बताया जा रहा है कि हत्या के बीच धर पकड़ में लड़की की मां का एक पैर भी कट गया है. उसे भी गम्भीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है. प्रेमिका के घरवालों ने पुलिस को यह बताया कि रुदल दास चोरी की नीयत से घर में घुसा था, जिसे पकड़े जाने पर उसने ही लड़की की मां पर हमला कर दिया. जिसके कारण उसका पैर कट गया. इधर प्रेमी के घरवाले ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है.