SAMSTIPUR : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है, जहां लॉकडाउन में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने जेडीयू की पूर्व सांसद के भाई का मर्डर कर दिया है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गोली मारी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात समस्तीपुर जिले के सराय रंजन थाना की है, जहां झकरा इलाके में अपराधियों ने जेडीयू की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के भाई का मर्डर कर दिया है. अश्वमेघ देवी वर्तमान में जेडीयू की जिलाध्यक्ष भी हैं. मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है, जो सीएसपी का संचालन करते थे. बताया जा रहा है कि सुनील कुमार 5 लाख रुपये लेकर आ रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बदमाश रुपये लेकर भागने में भी कामयाब रहे.
इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सराय रंजन थाना की टीम मौके पर पहुंची है. घटना की छानबीन की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है.