समस्तीपुर में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, पिस्टल लहराते फरार

समस्तीपुर में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, पिस्टल लहराते फरार

SAMASTIPUR : बिहार में कोरोना काल के बीच आपराधिक घटनाएं भी काफी तेजी से बढ़ी है. इस वक्त एक बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है, जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां दूधपुरा बाजार में तीन अपराधियों ने किराना व्यवसाई को उनके दुकान में घुसकर गोली मार दी और पिस्टल लहराते हुए मौके से निकल गए. गोली लगने से 37 वर्षीय व्यवसायी मुकुंद लाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना की जानकारी तुरन्त ही पुलिस को दी गई परन्तु घंटो बाद भी हसनपुर थाना की पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से लोग काफी आक्रोशित हो गए और बाजार और सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे. तब काफी देर बाद  रोसड़ा डीएसपी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में  रोसड़ा, हसनपुर और विभूतिपुर की पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. जहां से एक खोखा भी बरामद किया गया. 


फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है,वही रोसड़ा डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि अपराधियों द्वारा किराना दुकानदार को गोली मारा गया. फिलहाल उनका इलाज जारी है. मामला अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


आक्रोशित लोगों ने पुलिस कैंप को घेर लिया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. घटनास्थल पर समस्तीपुर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच करते हुए दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. फुटेज में अपराधी की तस्वीर और वारदात कैद हुई है.