दिवाली में बुझा घर का इकलौता चिराग, एक साल के मासूम की झुलसकर दर्दनाक मौत

दिवाली में बुझा घर का इकलौता चिराग, एक साल के मासूम की झुलसकर दर्दनाक मौत

PURNEA : बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आग में झुलसकर एक साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि मृत बच्चा घर का इकलौता चिराग था. माता-पिता की शादी के पांच साल बाद उन्हें बच्चा पैदा हुआ था, उसकी भी आग में झुलसकर बुरी तरफ मौत हो गई. 


घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुश्कीबाग का है. मामला रेलवे रैक पॉइंट के पास कृषि फार्म झुग्गी बस्ती की है. यहां मो. अमिर खान के घर में सो रहा उनका एक साल का बेटा मो. समीर झुलस गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, घर के आसपास बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, तभी एक पटाखा मो. अमिर खान के घर के अंदर घुस गया. इससे गैस सिलेंडर में आग लग गई. 


देखते ही देखते घर धू-धूकर जलने लगा. इसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इससे अमिर के दो घर और सुरेन्द्र साह के तीन घरों में आग लग गई और देखते ही देखते पांच घर जलकर राख हो गए. आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. 


सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों ने बताया कि यदि थोड़ी देर और हो जाती तो कई लोगों के घर आग की चपेट में आ जाते. इधर एक साल के समीर की मौत के बाद से पूरे इलाके में गम का माहौल है.