अब राज्य के बाहर फंसे बिहारियों की फिक्र, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक

अब राज्य के बाहर फंसे बिहारियों की फिक्र, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक

PATNA: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए राहत वाली खबर हैं. जो जिस राज्य में फंसे हैं उसको वही पर रहने की व्यवस्था की जाएगी. इसको लेकर आज पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई है. 


चलेगी समुदायिक रसोई

 बैठक के बाद विकास आयुक्त अरुण कुमार कहा कि बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को वहीं पर रहने की व्यवस्था होगी. इसको लेकर वहां पर समुदायिक रसोई की व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर बिहार सरकार ने सभी राज्यों से बात की है. फंसे मजदूरों के लिए खाना और जरूरत के पूरा किया जाएगा. 

लॉकडाउन के बाद हजारों बिहारी मजदूर फंसे हैं दूसरे राज्यों में

देश में लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले हजारों मजदूर फंस गए हैं. जिसके कारण इनके सामने खाने और रहने की मजबूरी हो गई है. फंसे मजदूर सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिसके बाद आज इस बैठक में फंसे मजदूरों के लिए बड़ा फैसला लिया गया.