नियोजित शिक्षकों के लिए नीतीश कुमार ने किया बड़ा एलान, बोले.. जल्द मिलेगी सेवा शर्त की सुविधाएं

नियोजित शिक्षकों के लिए नीतीश कुमार ने किया बड़ा एलान, बोले.. जल्द मिलेगी सेवा शर्त की सुविधाएं

PATNA: गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को जल्द ही सेवा शर्त की सुविधाएं मिलेगी. इसकी जल्द ही घोषणा हो जाएगी. 

मिलेगी कई सुविधा

लागू होने के बाद नियोजित शिक्षकों को ईपीएफ और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 33916 शिक्षकों को बहाली होगी. सीएम ने कहा कि 2005 में एनडीए सत्ता में आई थी. तब बिहार बदहाली के दौर से गुजर रहा था. बच्चे और लड़कियां स्कूल तक नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है. लड़कियों के लिए हमने साइकिल और पोशाक योजना शुरू की और लोगों से आग्रह किया कि बच्चों को स्कूल भेजें. बच्चियों के पढ़ने से बड़ा असर बिहार में दिखा.

चुनाव में मिलेगा फायदा

इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. उससे पहले ही नीतीश कुमार की कोशिश की नियोजित शिक्षकों की मांगों को पुरा कर इसका फायदा चुनाव में उठाया जाए. शिक्षकों की मुद्दा को लेकर बिहार की बाकी पार्टियां भी शिक्षकों पर डोरा डालते रहती है. ऐसे में नीतीश ने इसका फायदा उठाने की तैयारी में जुट गए हैं.