PATNA : बिहार में अलग-अलग नियोजन इकाइयों से बहाल शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सवा तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को मई महीने में उनके बकाए राशि का भुगतान नीतीश सरकार करेगी। आपको बता दें कि 9 महीने पहले सरकार में नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया था लेकिन यह राशि अब तक नहीं दी जा सकती है। अब मई महीने में सरकार इस बकाए राशि यानी एरियर का भुगतान करने जा रही है। राज्य के अंदर 3 लाख 22 हजार 557 शिक्षक ऐसे हैं जिनका वेतन वृद्धि का डाटा अपलोड किया जा चुका है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक बुधवार तक इसमें 3 लाख 13 हजार 793 शिक्षकों का डिजिटल सिग्नेचर के साथ पे स्लिप जारी किया जा चुका है। हाईस्कूलों और प्रारंभिक स्कूलों के एक लाख से अधिक शिक्षकों को जनवरी और फरवरी 2022 का बढ़े हुए दर से वेतन भुगतान किया जा चुका है। बाकी शिक्षकों के वेतन में वृद्धि भी इस महीने में हो जाएगा। हालांकि सरकार ने घोषणा की थी 31 मार्च तक सभी शिक्षकों को 15 फीसदी वृद्धि के साथ जनवरी और फरवरी 2022 तक का वेतन भुगतान हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने जिलों के लिए एनआईसी द्वारा ऑनलाइन पे कैलकुलेटर सॉफ्टवेयर तैयार कराया, ताकि वेतन निर्धारण में गलती नहीं हो। शिक्षा विभाग ने बुधवार को शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ जनवरी और फरवरी माह के वेतन भुगतान मामले पर समीक्षा की।
मिली जानकारी के मुताबिक वेतन वृद्धि से शिक्षकों का खासा फायदा मिलने वाला है। पटना समेत कुछ जिलों में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष के वेतन में लगभग 3 से 4 हजार रुपए प्रतिमाह वृद्धि का लाभ मिलेगा। इस हिसाब से 9 माह का बकाया एरियर प्रत्येक शिक्षक को 27 से 36 हजार रुपए तक मिलेगा।