ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका

बिहार के नगर निकाय चुनाव का पूरा रिजल्ट देखिये: दो नये मेयर चुने गये, JDU सांसद और भाजपा MLA की पत्नी तीसरे नंबर पर रहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Jun 2023 06:44:18 PM IST

बिहार के नगर निकाय चुनाव का पूरा रिजल्ट देखिये: दो नये मेयर चुने गये, JDU सांसद और भाजपा MLA की पत्नी तीसरे नंबर पर रहीं

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के 31 जिलों में 9 जून को कराये गए नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव की आज मतगणना संपन्ना हो गयी है. रविवार सुबह आठ बजे से 58 केंद्रों पर काउंटिंग शुरू हुई, जो अब पूरी हो गयी है. इसमें वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पद के  कुल 4431 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हुआ. दो शहरों में नये मेयर चुन लिये गये हैं. इस चुनाव की खास बात ये रही कि जेडीयू के सांसद ने अपनी पत्नी को मेयर पद के लिए चुनाव लड़ाया था, वह तीसरे नंबर पर रहीं. देखिये नगर निगम, नगर परिषद से लेकर नगर पंचायतों में प्रमुख औऱ उप प्रमुख की कुर्सी पर किसने कब्जा किया.


सहरसा में दिवंगत बीजेपी विधायक की पत्नी जीतीं, सांसद की पत्नी हारी

सहरसा नगर निगम के मेयर और उप मेयर पद का चुनाव काफी दिलचस्प रहा. इस चुनाव में स्थानीय जेडीयू सांसद दिनेश यादव ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा था, वे तीसरे नंबर पर रहीं. सहरसा में मेयर पद पर दिवंगत भाजपा विधायक संजीव कुमार झा की पत्नी बेन प्रिया ने जीत हासिल की. इस पद पर मो. नजीर दूसरे नंबर पर रहे. वहीं जदयू सांसद की पत्नी रेणु सिन्हा तीसरे स्थान पर रहीं. सहरसा में डिप्टी मेयर पद पर गुड्डू हयात को जीत मिली है. 


मधुबनी में अरूण राय मेयर तो अमानुल्लाह बने डिप्टी मेयर

पहली बार हुए मधुबनी नगर निगम के चुनाव में अरुण राय 8887 वोट से जीतकर  पहले मेयर बन गए हैं. अरुण राय को 22,586 मत मिले.  दूसरे नंबर पर रहे असलम अंसारी को 13,699 मत मिले. गुणानंद यादव 9089 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, मधुबनी नगर निगम  के डिप्टी मेयर पद पर अमानुल्लाह खान ने जीत हासिल कर ली है. अमानुल्लाह खान ने 2,751 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. अमानुल्लाह खान को 13,749 वोट मिले वहीं, दूसरे स्थान पर रहे वहीं, रत्नेश्वर दास उर्फ महंथ जी को 10,998 और काजोल पूर्वे को 8,481 वोट मिले.


नरकटियागंज नगर परिषद में बेहद दिलचस्प चुनाव

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर परिषद के उपचुनाव में सभापति पद पर मृत प्रॉपर्टी डीलर और सभापति प्रत्याशी रहे राजेश श्रीवास्तव की पत्नी रीना देवी ने जीत दर्ज की है. खास बात ये रही कि रीना देवी ने उसी शख्स को हराया जिस पर उनके पति की हत्या करने का आरोप है. राधेश्याम तिवारी पर रीना देवी के पति राजेश श्रीवास्तव की हत्या करने का आरोप है. आज आये रिजल्ट में रीना देवी ने राधेश्याम तिवारी को करारी शिकस्त दी. रीना देवी को 7044 मत मिले तो निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी को सिर्फ 3315 वोट मिले. इस चुनाव की खास ये भी रही कि भाजपा विधायक विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी की करारी हार हुई और वे तीसरे स्थान पर रहीं. यहां उपसभापती पद पर चुन्नी देवी ने पुष्पा देवी को हराकर जीतीं. 


बांका में अनिल सिंह बने मुख्य पार्षद

बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद के चुनाव में अनिल सिंह 67 मतों से चुनाव जीत कर सभापति बन गए. उन्होंने निर्वतमान सभापति संतोष कुमार सिंह को पराजित किया है. 


शिवहर में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद चुने गये

शिवहर में मुख्य पार्षद पद पर राजन नंदन सिंह ने जीत दर्ज की है. राज दरबार के राजन नंदन सिंह ने अपने चचेरे भाई और निवर्तमान चेयरमैन अंशुमान नंदन सिंह को 2800 से ज्यादा वोटों से हराया. वहीं, कृष्णनंदन साह ने उप मुख्य पार्षद पद पर जीत प्राप्त की है. 


हवेली खड़गपुर से प्रभु शंकर, दीपक कुमार जीते

मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर परिषद चुनाव में प्रभु शंकर मुख्य पार्षद चुन लिये गये. उन्हें 2977 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहीं मनीषा कुमारी को 2294 मत हासिल हुए. उप मुख्य पार्षद पद पर दीपक कुमार ने 5670 मत पाकर जीत हासिल की. उन्होंने प्रकाश चंद्र यादव को हराया, जिन्हें 1657 वोट मिले. 


डुमरांव में सुनीता गुप्ता बनीं मुख्य पार्षद 

बक्सर के डुमरांव में हुए नगर परिषद चुनाव में सुनीता गुप्ता जीत गयी हैं. उन्हें 

11,507 वोट हासिल हुए. वहीं, मुख्य पार्षद चुनाव में दूसरे नंबर पर रही आशा देवी  को 6236 वोट हासिल हुए. 


ताजपुर में पूनम देवी को ताज

समस्तीपुर के ताजपुर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पद पर उप चुनाव हुआ. इसमें पूनम देवी विजयी हुईं. पूनम देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी साहिना खातून को 3256 वोट से पराजित किया. 


झाझा में संजय बने मुख्य पार्षद, विपिन उपाध्यक्ष पद पर जीते

झाझा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के चुनावमें संजय कुमार यादव ने जीत हासिल की है. वहीं, बिपिन कुमार झाझा नगर परिषद के नए उप मुख्य पार्षद चुने गये हैं. 


मोतीपुर और कांटी का रिजल्ट आया

राघवेंद्र राघव मोतीपुर नगर परिषद के सभापति बने हैं. वहीं मनीष कुमार उप सभापति निर्वाचित हुए हैं. उधर, कांटी नगर परिषद चुनाव में दिलीप कुमार को सभापति चुन लिया गया है. अजय कुमार गुप्ता को उप मुख्य पार्षद चुना गया है. 


हिसुआ में पूजा कुमारी बनीं सभापति, टिंकू बने उप सभापति


नवादा के हिसुआ नगर परिषद चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं. पूजा कुमारी हिसुआ नगर परिषद की मुख्य पार्षद चुन ली गयी हैं. जबकि टिंकू कुमार को उप मुख्य पार्षद चुना गया है. मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में पूजा कुमारी को कुल 6031 मत प्राप्त हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार चौधरी रहे जिन्हें 6005 वोट मिले. उप मुख्य पार्षद के चुनाव में टिंकू कुमार को 13321 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे नवीन रविदास को कुल 3278 वोट मिला. 


किशनगंज के पौआखाली में मुख्य पार्षद बनी फौजिया तरन्नुम

किशनगंज के नवगठित पौआखाली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर के चुनाव में फौजिया तरन्नुम को जीत मिली है. फौजिया तरन्नुम को 3312 वोट मिला. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आजमा खातून को 1780 वोट मिले. पौआखाली नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पद पर नोसेबा ने जीत हासिल की है. 


बिक्रमगंज में मनोरंजन सिंह मुख्य पार्षद बने

सासाराम के बिक्रमगंज नगर पंचायत चुनाव में मनोरंजन सिंह मुख्य पार्षद और  अमृता देवी उप मुख्य पार्षद का चुनाव जीते हैं. 


मुंगेर के असरगंज में भी रिजल्ट आया

मुंगेर जिले के असरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर लूसी कुमारी को जीत हासिल हुई है. यहां उपमुख्य पार्षद के पद पर खुशबू सिंह ने जीत दर्ज की है. 


हथुआ में किरण देवी जीतीं

गोपालगंज के हथुआ नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर किरण देवी चुनाव जीतीं हैं. इस नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पद पर ममता देवी चुनी गयी हैं. 


बेतिया के मछरगवां का रिजल्ट आया

बेतिया के मछरगवां में अश्वनी कुमार मुख्य पार्षद का चुनाव जीत गये हैं. वहीं,  चुन्नी सिंह उपसभापति पद पर काबिज हुई हैं. चुन्नी सिंह दो बार मुखिया भी रह चुकी हैं.


कमतौल अहियारी में रंजीत कुमार की जीत

दरभंगा के नगर पंचायत कमतौल अहियारी में मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में रंजीत कुमार 60 वोटों से जीत गए हैं. इस नगर पंचायत में  उप मुख्य पार्षद पद पर संतोष महतो ने जीत हासिल की है.