पंचायत चुनाव : हारे हुए मुखिया प्रत्याशी से गांव में दहशत, वोट नहीं देने वालों को दी है गोली मारने की धमकी

पंचायत चुनाव : हारे हुए मुखिया प्रत्याशी से गांव में दहशत, वोट नहीं देने वालों को दी है गोली मारने की धमकी

MOTIHARI : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है. तीन चरणों का वोटिंग और मतगणना भी हो चुकी है. लेकिन इसी बीच बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गांव के लोग मुखिया प्रत्याशी से काफी डरे हुए हैं. मुखिया प्रत्याशी ने अपने पक्ष में वोट नहीं देने वालों को जान से मारने की धमकी दे डाली है. 


दरअसल, मोतिहारी के तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के सपही पंचायत से चुनाव में हारने के बाद एक मुखिया प्रत्याशी ने गांव के लोगों को जान से मारने की धमकी दी है, जिस वजह से लोग काफी दहशत में हैं. पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए पारस चौधरी उम्मीदवार थे. मुखिया प्रत्याशी ने गांव के पांच लोगों पर धोखा देने का आरोप लगाया है. साथ ही गोली मारने की धमकी दी है. 


बताया जा रहा है कि मंझरिया गांव से कम वोट मिलने के कारण पारस चौधरी चुनाव हार गए हैं. इसी को लेकर उन्होंने मतगणना के दिन देर रात एक युवक को पकड़वाकर पूछताछ की. इसके बाद घबड़ाए युवक ने वोट नहीं देनेवाले गांव के कुछ लोगों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद से मुखिया प्रत्याशी गांव के पांच लोगों पर धोखा देने और चुनाव में खर्च राशि की मांग करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. 


सपही पंचायत के मंझरिया गांव निवासी दिनेश सिह ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन दिया है. ग्रामीण के मुताबिक वे त्रिभुवन चौक पर गए थे, जहां हारे हुए मुखिया प्रत्याशी पारस चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ घेरकर गाली-गलौज किया तथा कहा कि वोट नहीं दिया है, तुमको गोली मार देंगे. इस धमकी से उनका पूरा परिवार दहशत में है. वहीं, इस मामले में पूछने पर ओपी प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.