मधेपुरा में हथियार के बल पर बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: SHAHANWAZ Updated Sat, 03 Apr 2021 10:10:45 PM IST

मधेपुरा में हथियार के बल पर बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

MADHEPURA : जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अपराधी हथियार के बल पर रुपये लूटकर भाग निकले. जानकारी मिली है कि 70 हजार रुपये की लूट हुई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट हुई है. 


वारदात मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र की है, जहां मुख्य बाजार में हथियार के बल पर 70 हजार रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के वार्ड नंबर 2 में स्थित ओंकार ट्रेंड्स के प्रोपराइटर दीपक कुमार रोज की तरह दुकान पर बैठा था. इसी दौरान बिना नंबर की काला रंग के पल्सर टी 20 से दो अज्ञात अपराधी आया और बड़े ही इत्मिनान से बाईक को दुकान के आगे बाइक लगाकर आराम से चेहरे पर मास्क लगाया. फिर दुकान पर जाकर दोनों ने हथियार के बल पर गल्ला से बिक्री का 70 हजार रुपया निकाल कर चलता बने. 


वहीं मुख्य बाजार में हथियार के बल पर लूट होने के बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गया है. लोगों ने बताया गया कि पहले तो मुख्य बाजार के बाहर ऐसी घटना होती थी तो काफी डर लगता था. लेकिन अब मुख्य बाजार में लूट होने से परेशानी बढ़ गई है. अब पुलिस के लिए यह घटना चुनौती बन गई हैं. मधेपुरा पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.