Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार Bihar Rain Alert: राज्य के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Aug 2023 01:15:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार और झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब टाटानगर से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन सुपर एक्सप्रेस आरा तक सफर तय करेगी। इसके साथ ही दक्षिण बिहार (राजेंद्रनगर- दुर्ग) एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर- हावड़ा- राजेंद्रनगर और पटना- हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन का भी आरा तक विस्तार किया जाएगा। आरा के सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री आरके सिंह के आग्रह पर पूर्वोत्तर सेंट्रल रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब रेलवे बोर्ड से इसका आदेश निकाल दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से दानापुर के सीनियर डीओएम को पत्र मिल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीनियर डीओएम ने इस पत्र को लेकर बताया कि इसकी शुरुआत करने की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। दानापुर से आरा की दूरी करीब 39 किलोमीटर है। अभी तक तय है कि टाटानगर से सुबह 8:15 बजे खुलकर यह ट्रेन रात के 7:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 7:35 बजे दानापुर से आरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा रात करीब 8:30 बजे आरा पहुंचेगी। दानापुर से टाटा आने वाली ट्रेन आरा से 4:45 बजे खुलेगी और सुबह 5:40 बजे दानापुर पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद दानापुर से 5:45 बजे यहां से ट्रेन प्रस्थान करेगी और शाम 5:15 बजे पर टाटानगर स्टेशन पहुंचा देगी।
मालूम हो कि, आरा के सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री आरके सिंह के तरफ से पत्र लिखकर 4 ट्रेन के मार्ग विस्तार की मांग की गई थी। जिसके बाद अब इस आग्रह पर पूर्वोत्तर सेंट्रल रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब रेलवे बोर्ड से इसका आदेश निकाल दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से दक्षिण बिहार (राजेंद्रनगर- दुर्ग) एक्सप्रेस,राजेंद्रनगर- हावड़ा- राजेंद्रनगर, पटना- हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन के साथ ही साथ टाटा - दानापुर एक्सप्रेस को आरा तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
इधर, ट्रेन संख्या 22823 और 22824 भुवनेश्वर नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 30 अगस्त से लगातार तेजस के कोच के साथ सफर पूरा करेगी। इस कोच के लगने के बाद से इसका नाम भुवनेश्वर नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में जाना जायेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 22811 और 22812 ट्रेन में भी सारे कोच तेजस के ही होंगे। इसके तहत 17 एचएलबी तेजस कोच जोड़े गये हैं।