बिहार के लिए सिरदर्द बन रहा नेपाल, अब वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व कर पास हेलीपैड बना रहा

बिहार के लिए सिरदर्द बन रहा नेपाल, अब वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व कर पास हेलीपैड बना रहा

PATNA : चीन के इशारों पर भारत विरोधी रणनीति पर आगे बढ़ते हुए नेपाल ने अब नया खेल रच दिया है. बिहार से लगने वाली नेपाल की सीमा पर पिछले दिनों से तनाव देखा जा रहा है और अब बिहार के लिए नेपाल बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है. नेपाल ने बिहार के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के पास हेलीपैड बनाने का काम शुरू कर दिया है.

इसके साथ ही उतराखंड के रुद्रप्रयाग के नो मेंस लैंड में 360 डिग्री का सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ओली सरकार के ये दो नए कारनामे भारत के खिलाफ उनकी नई आक्रमकता है. 

बता दें कि नेपाल ने हाल ही में अपना मानचित्र जारी किया था, जिसमें उतराखंड के कुछ हिस्सों को अपना बताते हुए शामिल किया था. खबर के मुताबिक भारत के खिलाफ इस कदर तनाव या दुश्मनी को लगातार बढ़ाने के पीछे ओली की पर्सनल महत्वकांक्षा है.