महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर
19-Aug-2023 07:25 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
BUXAR: बिहार में बिना पढ़ाये वेतन उठा रहे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई से महागठबंधन में शामिल पार्टी भाकपा माले बेचैन हो गयी है. भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने आज कहा कि केके पाठक बेलगाम घोड़ा हो गये हैं. माले विधायक ने कहा कि केके पाठक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का दबाव दे रहे हैं लेकिन अगर 80 प्रतिशत बच्चे में स्कूल में पहुंच गये तो उन्हें बैठने की जगह नहीं मिलेगी.
बक्सर के डुमरांव से भाकपा माले के विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि केके पाठक को विधायिका के अधीन काम करना चाहिये. लेकिन वे अपने मन से काम कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि केके पाठक हर रोज एक नया फरमान जारी कर रहे हैं. लेकिन बिहार के अंदर कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जहां बैठने के लिए बेंच डेस्क नहीं है. स्कूल में कमरे नहीं है. वहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा जा रहा है. अगर स्कूलों में 80 परसेंट बच्चे आ जायेंगे तो बैठने के लिए जगह नहीं होगा. लेकिन केके पाठक व्यवस्था सुधारने के बजाय तालिबानी आदेश जारी कर रहे हैं.
फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं पाठक
माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि केके पाठक शिक्षकों के लिए रोज नये आदेश निकाल कर फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं. इससे पहले वे उत्पाद विभाग में थे. वहां उन्होंने कहा था कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लेकिन कुछ नहीं कर पाये. अब शिक्षा विभाग में पता नहीं क्या कर देंगे.
सीएम से की है शिकायत
विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों ने सीएम को केके पाठक के तालिबानी आदेशों के बारे में जानकारी दी है. विधायक ने कहा कि केके पाठक की ही देन है कि बिहार में उत्पाद विभाग बर्बाद हो गया. वहां कई अधिकारियों को ब्रेन हैमरेज हो गया. केके पाठक अब शिक्षा विभाग को रसातल में मिलाने के लिए पहुंचे हैं. उन्हें शिक्षा सुधारने की फिक्र है तो पहले बच्चों को पढ़ने के लिए संसाधन उपलब्ध करायें. बिहार के शिक्षण संस्थान खंडहर बने हुए हैं.
केके पाठक से बेचैनी
दरअसल शिक्षा विभाग में आने के बाद केके पाठक लगतार एक्शन में हैं. बिहार के सरकारी स्कूलों से ज्यादातर शिक्षक गायब रहते थे. लेकिन आज की हालत ये है कि सरकारी स्कूलों में एक भी शिक्षक गैरहाजिर नहीं रह रहा. पाठक बार-बार बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दे रहे हैं. स्कूलों में बच्चों के नहीं आने पर हेडमास्टर के साथ साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद शिक्षकों में बेचैनी फैली है. ऐसे में शिक्षकों का नेता बनने का दावा करने वाले माले विधायकों की बेचैनी स्वाभाविक लगती है.