बिहार के किसान भाईयों के लिए खुशखबरी ; विशेष अभियान चला किसानों को KCC बांटेगी सरकार, मछली पालकों को भी मिलेगा लाभ

बिहार  के किसान भाईयों के लिए खुशखबरी ; विशेष अभियान चला किसानों को KCC बांटेगी सरकार, मछली पालकों को भी मिलेगा लाभ

PATNA : बिहार के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है साथ ही बिहार के मछली पालकों और पशुपालन करने वालों किसान भाईयों के लिए खुश होने का मौका है। सरकार 12 से 15 फरवरी के बीच विशेष अभियान चला कर किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करेगी। पीएम किसान योजना के तहत बिहार के 60 लाख किसानों में अभी तक 32 लाख किसानों को ही इसका लाभ मिल सका है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने इस संबंध में बैंकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।


पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 71वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 12 फरवरी से 15 फरवरी तक विशेष अभियान चला कर पीएम किसान योजना में  निबंधित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इसके तहत पूर्व के खातों को चालू करने, कर्ज की सीमा बढ़ाने के साथ ही मछली और पशुपालन के लिए भी क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि बिहार के 60 लाख से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत निबंधित हैं। जबकि 32 लाख किसानों को ही केसीसी निर्गत किया गया है।


वहीं डिप्टी सीएम ने इस मौके पर आमजनों से अपील की है कि बैंको से लिए कर्ज वापस करें, तभी आपको नया कर्ज मिल पाएगा।  उन्होनें बताया कि बिहार में बैंकों का NPA 11.5फीसदी है। वहीं NPA का राष्ट्रीय औसत 12फीसदी के करीब है। उन्होनें कहा कि सरकार बैंकों को पूरी मदद करने को तैयार है। इस वर्ष राज्य के एनजीओ को 4 हजार करोड़  रूपये कर्ज दिया किया जाएगा। वहीं SBI  पटना सर्किल में 1500 नये ATM केंद्र स्थापित करने जा रही है।