बिहार : शराब के नशे में नाबालिग से छेड़खानी करने वाला थानेदार गिरफ्तार, SP ने किया सस्पेंड

बिहार : शराब के नशे में नाबालिग से छेड़खानी करने वाला थानेदार गिरफ्तार, SP ने किया सस्पेंड

KATIHAR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के कटिहार जिले से सामने आ रही है जहां शराब के नशे में धुत्त होकर नाबालिग से छेड़खानी करने के आरोप में थानेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा थाने में आरोपी थानेदार के खिलाफ दो अलग-अलग FIR भी दर्ज की गई हैं. एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. 


मामला सहायक थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. मिली जानकारी के अनुसार, एससी-एसटी थाना के थानेदार को एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि थानेदार ने शराब के नशे में धुत्त होकर नाबालिग से छेड़खानी की. बाद में जब उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया तो उसके शराब पीने की पुष्टि भी हुई. जिसके बाद पहले तो एसपी ने आरोपी थानेदार को सस्पेंड किया और फिर उसे गिरफ्तार भी किया गया है. 


थानाध्यक्ष के खिलाफ सहायक थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. आपको बता दें कि ग्रामीणों ने सहायक थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में थानाध्यक्ष द्वारा शराब पीकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.