पटना का मौसम बना सुहावना... बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

पटना का मौसम बना सुहावना... बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

PATNA : बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. मार्च में जहां भीषण गर्मी पड़ी वहीं अप्रैल शुरू होते ही मौसम ने अपना मिजाज़ बदल लिया. उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में अधिक बारिश हो सकती है. 


बारिश के दौरान 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने और पूरबा हवा चलने के आसार हैं. इधर, राजधानी पटना में रविवार सुबह धुंध छाया रहा. उत्‍तर-पूर्वी बिहार के कई जिलों में ऐसी ही स्थिति तीन-चार दिनों से बनी हुई है. इस कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. पिछले सप्‍ताह की गर्मी से राहत मिली है. 


पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरबा हवा अपने साथ काफी मात्रा में नमी लेकर आ रही है. पूरबा हवा जैसे ही पछुआ के संपर्क में आ रही है, हवा की नमी धुंध में तब्दील हो जा रही है. हालांकि,मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह राहत अधिक दिनों तक नहीं रहने वाली.