बिहार के इस IAS अधिकारी की सादगी आपको भा जाएगी, बिना तामझाम रिक्शे से निकल जाते हैं CM के प्रधान सचिव

बिहार के इस IAS अधिकारी की सादगी आपको भा जाएगी, बिना तामझाम रिक्शे से निकल जाते हैं CM के प्रधान सचिव

PATNA : बिहार में तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों की वैसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन अपनी सादगी को लेकर एक सीनियर आईएएस अधिकारी लगातार चर्चा के केंद्र में आ जाते हैं। हम बात कर रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ के बारे में। 


एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार के जिन गिने-चुने आईएएस अधिकारियों के ऊपर शासन प्रशासन की बड़ी जवाबदेही है, उसमें उनका नाम शुमार होता है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव होने के साथ-साथ वह वित्त विभाग के भी अपर मुख्य सचिव हैं। सरकार की वित्तीय नीतियों के निर्माण और उन उसके क्रियान्वयन के साथ-साथ एस सिद्धार्थ के ऊपर मुख्यमंत्री का कामकाज और उनके स्तर से लिए जाने वाले फैसलों को लेकर भी बड़ी जिम्मेदारी है। 


सीनियर आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ अपने कामकाज को लेकर हमेशा मुस्तैद रहते हैं। एस सिद्धार्थ जिस जगह पर तैनात हैं वह बेहद हाई प्रोफाइल पोजिशन है। इसके बावजूद उनकी सादगी दूसरे अधिकारियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं। एस सिद्धार्थ का लाइफ स्टाइल बेहद सादगी भरा है और यही वजह है कि कभी वह पटना की सड़क पर साइकिल चलाते नजर आ जाते हैं तो कभी अकेले रिक्शे की सवारी करते हुए। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ आज शाम पटना की सड़क पर रिक्शे की सवारी करते नजर आए। बगैर किसी सुरक्षा और वीआईपी गाड़ी के सिद्धार्थ पटना के मौर्यलोक इलाके में रिक्शे से जा रहे थे, तभी फर्स्ट बिहार की रिपोर्टर की नजर उन पर पड़ गई। रिक्शे की सवारी करते हुए सिद्धार्थ की तस्वीर फर्स्ट बिहार के कैमरे में कैद हो गई। 


यह तस्वीर आपको दिखाने का मकसद यह है कि मुख्यमंत्री के इतने करीब होने के बावजूद और सरकार के अंदर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बावजूद आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ जिस सादगी के साथ रहते हैं, वह वाकई दिखावे के इस दौर में एक मिसाल है।