BEGUSARAI: बेगूसराय स्थित एमआरजेडी कॉलेज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कॉलेज के एक स्टूडेंट ने जब अपना रिजल्ट देखा तो वह भी हैरत में पड़ गया। दरअसल, कॉलेज के थर्ड ईयर के एक छात्र को 100 अंक में 151 नंबर मिले हैं। अनमोल कुमार स्नातक तृतीय वर्ष का स्टूडेंट है।
आपको बता दें, मिथिला यूनिवर्सिटी ने 30 जून को स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया था। इसमें अनमोल कुमार को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स चतुर्थ पेपर में 151 नंबर प्राप्त हुए। रिजल्ट देखने के बाद वह भी सोच में पड़ गया कि उसे 100 मार्क्स के एग्जाम में 151 नंबर कैसे मिल गया। दरअसल, अनमोल को परीक्षा में कुल 420 नंबर मिले हैं। इसके बावजूद विवि ने उसे पास घोषित नहीं किया। बता दें, अनमोल का रजिस्ट्रेशन नंबर 19112025208, जबकि उसका रॉल नंबर 201121025425 है।
दरअसल, विश्वविद्यालय के कारनामे का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एमकेएस कॉलेज त्रिमुहाना चंदौना के स्टूडेंट सोनू कुमार को अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस ऑनर्स पेपर फोर्थ सेमेस्टर में 0 अंक है इसके बाद भी उसे पास की श्रेणी में रखा गया है। एआईएसफ़ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि विवि प्रशासन स्टूडेंट्स को परेशान कर रही। छात्रों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है।