SITAMARHI : कोरोना काल में वारियर्स की भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के जज्बे को फर्स्ट बिहार सलाम करता आया है। देश और दुनिया भर में ऐसे अनेकों डॉक्टरों की साहस भरी कहानी देखने को मिली है जिन्होंने कोरोना से मुकाबले के लिए अपनी सेहत और जान की फिक्र नहीं की। लेकिन आज हम आपको बिहार के एक ऐसे डॉक्टर से मिलवा रहे हैं जो कोविड-19 सेंटर में इलाज के साथ-साथ मरीजों के लिए भोजन भी बनाते हैं।
दरअसल सीतामढ़ी केक कोविड हेल्थ सेंटर में तैनात डॉ विमलेश कुमार कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। डॉ विमलेश कुमार की ड्यूटी यहां कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए लगी है। वह दिन-रात मरीजों की देखभाल करते हैं लेकिन इसके साथ-साथ वह मरीजों के लिए भोजन भी बनाते हैं। दरअसल कोविड हेल्थ सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों को समय पर भोजन नहीं मिलता देखे डॉ विमलेश कुमार ने यह पहल की है। डॉ विमलेश का मानना है कि मरीजों को जल्द स्वस्थ होने के लिए दवा के साथ साथ अच्छे भोजन की भी जरूरत है लेकिन सरकारी सिस्टम से यह सुविधा समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही लिहाजा उन्होंने खाना मुहैया कराने का काम भी अपने हाथों में ले लिया है।
डॉ विमलेश मरीजों की देखभाल करने के साथ-साथ अन्य कर्मियों की मदद से भोजन बनाकर उन्हें उपलब्ध करवा रहे हैं। कोविड-19 हेल्थ सेंटर के प्रभारी समरेंद्र वर्मा के मुताबिक के डॉ विमलेश की यह पहल देखकर सभी हैरत में हैं। हर तरफ इनकी चर्चा हो रही है और फर्स्ट बिहार ऐसे कोरोना वारियर को सलाम करता है।