बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया  येलो अलर्ट

PATNA : पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में 13 और 14 फरवरी को हल्की बारिश होने के आसार हैं। मेघगर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है। 13 फरवरी को दक्षिण बिहार के 14 जिलों के एक-दो स्थानों पर और 14 फरवरी को 19 जिलों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 


दरअसल, प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए रहने के पूर्वानुमान है। शनिवार को राजधानी सहित राज्य के 24 शहरों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा, जबकि गया अति शीतलहर की चपेट में रहा। प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया और सबसे गर्म जिला 27.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा।


मौसम विभाग ने 13 फरवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जिलों के एक-दो स्थानों पर और 14 फरवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।


उधर, मौसम विभाग के अनुसार रविवार से अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। वहीं अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों के दौरान कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, जबकि की शनिवार या रविवार की रात में बांका, जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद जिले के एक या दो स्थानों पर शीतलहर होने की संभावना है।